चीन में भूस्खलन से चार की मौत, आठ लापता, बीजिंग बाढ़ की चपेट में

Shwet Patra

रांची (RANCHI): चीन में मूसलाधार बरसात ने बड़े हिस्से में तबाही मचाई है. अधिकांश नदी-नाले उफान पर हैं. इस बीच उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत के एक गांव में सोमवार तड़के हुए भूस्खलन में चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लापता हैं.


मूसलाधार बारिश और बाढ़ की चपेट में आया क्षेत्र

ग्लोबल टाइम्स की खबर के अनुसार, स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि चेंगडे शहर के लुआनपिंग काउंटी स्थित गांव में भारी बारिश के बीच भूस्खलन हुआ. बचाव कार्य जारी है. इसके अलावा राजधानी बीजिंग और हेबेई प्रांत सहित उत्तरी चीन के कई क्षेत्र मूसलाधार बारिश और बाढ़ की चपेट में हैं.

बीजिंग में रेड अलर्ट जारी

नगरपालिका अधिकारियों के अनुसार, बीजिंग में सोमवार को बाढ़ का रेड अलर्ट जारी किया गया है. चेतावनी दी गई कि यानकिंग, हुआइरौ और मियुन आदि जिलों के पहाड़ी इलाकों में सोमवार सुबह से मंगलवार सुबह तक भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. बता दें कि राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग ने हेबेई प्रांत में स्थिति से निपटने के लिए केंद्रीय बजट से 50 मिलियन युआन (6.97 मिलियन डॉलर) का आवंटन किया है. बीजिंग में आज खेलकूद गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है.

 चाओबाई नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा:आपातकालीन प्रबंधन ब्यूरो

बीजिंग आपातकालीन प्रबंधन ब्यूरो ने कहा कि चाओबाई नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. मंगलवार सुबह 10 बजे तक शहर के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश होगी.  इससे पहाड़ी क्षेत्रों में बाढ़ और भूस्खलन खतरा बहुत अधिक है. देश में शनिवार से रविवार तक हुई लगातार बारिश के कारण हेबेई, बीजिंग, इनर मंगोलिया, शांक्सी, शानक्सी, युन्नान और शिनजियांग की 31 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

More News