अररिया जिले के 6089 स्कूल रसोईया का बढ़ा मानदेय का हुआ भुगतान, रसोईया संघ ने किया आभार प्रकट

Shwet Patra

पटना (PATNA): अररिया जिला में कार्यरत 6089 रसोईया और सहायक रसोईयों को एक अगस्त से बढ़ा हुआ मानदेय का भुगतान किया गया. यह राशि उनके बैंक खातों में 3300 रुपये प्रति माह की दर से भेजी गई. पहले 1650 रुपये प्रतिमाह दिए जाते थे.

कार्यक्रम पदाधिकारी ने दी जानकारी


जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रोहित कुमार चौरसिया ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि विभागीय निर्देशानुसार एक अगस्त से नए दर से जिला में कार्यरत सभी रसोईया का भुगतान किया जाना था, जिसे कर दिया गया.

जिला समन्वयक ने साधन सेवी का जताया आभार 

जिला समन्वयक सरोज तिवारी ने जिला के सभी साधन सेवी का आभार प्रकट किया और कहा कि साधनसेवियों के मेहनत के कारण समय पर कार्य पूर्ण हुआ. लेखापाल राजन कुमार ने भी बताया कि रसोइयों को राज्य भत्ता के रूप में सरकार द्वारा पहले से दी जा रही 1650 रुपये प्रतिमाह की राशि में 1650 रुपये की अतिरिक्त वृद्धि की गई है. राज्य भत्ता की राशि 2300 रुपये किए जाने के बाद कुल मानदेय 3300 रुपये हो गया है.

मुख्यमंत्री को धन्यवाद !

जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस ने मासिक मानदेय दुगुना किये जाने पर मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्रा के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया.

More News