सहरसा (SAHARSA) : सहरसा जिले में दो पक्षों के बीच झूला झूलने को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि लोग मारपीट पर उतारू हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ प्रदीप झा, सदर एसडीपीओ संतोष कुमार, सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया. इसके बाद उपद्रव कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठी चटकाई और खदेड़कर भगाया.क्षेत्र में कैम्प कर रही पुलिसदरअसल, सदर थाना क्षेत्र के सिरादेय पट्टी चौक पर मेला का आयोजन हुआ था. इसमें झूला झूलने के दौरान विवाद उत्पन्न हो गया. इसके बाद ग्रामीण आपस में ही भिड़ गए. इससे मेला परिसर में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंची और लोगों को शांत कराया. घटना के बाद से पुलिस क्षेत्र में कैम्प कर रही है.