रांची (RANCHI): मौसम विभाग ने झारखंड के कई इलाकों में 22 और 23 सितंबर को हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है. यह जानकारी मौसम विभाग ने शनिवार को दी. विभाग के अनुसार इस दौरान विभिन्न इलाकों में गर्जन के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है. इसे लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश पलामू जिले के डाल्टनगंज में 40.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई. वहीं राज्य में सबसे अधिक तापमान पाकुड़ जिले में 36.1 डिग्री और सबसे कम तापमान लातेहार में 21.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. शनिवार को रांची और आसपास के इलाकों में मौसम साफ रहा और धूप खिली रही. इससे गर्मी और उमस का एहसास हुआ. रांची में अधिकतम तापमान 31 डिग्री, जमशेदपुर में 34.6, डालटेनगंज में 33.2 डिग्री, बोकारो में 31.1 डिग्री और चाईबासा का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.