झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Shwet Patra

रांची (RANCHI): झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने सोमवार को इसकी घोषणा की.


दिशोम गुरु को दी गई श्रद्धांजलि 

विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही सोमवार सुबह 11.07 बजे शुरू हुई. कार्रवाई शुरू होते ही दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और फिर विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकल के लिए स्थगित कर दी.

विधानसभा अध्यक्ष ने जताया शोक

विधानसभा अध्यक्ष ने गुरुजी (शिबू सोरेन) के निधन पर शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा कि गुरूजी का निधन हम सभी राज्यवासियों के लिए बेहद दुःखद है. गुरुजी झारखंड के पुरोधा थे. उन्होंने हमेशा वंचितों, पीड़ितों और आदिवासियों की आवाज को बुलंद किया. उनका निधन झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके निधन से हम सभी बहुत दुखी हैं. गुरुजी की यादें, उनकी प्रेरणा और उनका आंदोलन अब हम लोगों के साथ रहेगा. बता दें कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन सोमवार की सुबह दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में हो गया. उनके निधन के बाद झारखंड सरकार ने तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है.

More News