सहरसा (SAHARSA) : बिहार के सहरसा जिले में शटरिंग खोलने के दौरान दम घुटने से एक साथ चार मजदूरों की मौत हो गई. जबकि एक को गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंचाया गया. घटना से मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. घटना जिले के महिषी थाना क्षेत्र अंतर्गत महिसरहो गांव में घटी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
नवनिर्मित हौद का शटरिंग खोलने के काम में लगे थे मजदूर
परिजनों के अनुसार पांच मजदूर नवनिर्मित हौद का शटरिंग खोलने हौद के अंदर गए थे. इसी दौरान दम घुटने से चार मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक मजदूर राजकुमार की स्थिति गम्भीर बनी हुई है. मृतकों में अशर्फी साह, सुशील कुमार, कैलाश चौधरी व शम्भु शामिल हैं. घटना के बाद आनन-फानन में सभी मजदूरों को महिषी पीएचसी भेजा गया, यहां चिकित्सकों ने मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँचकर मृतक मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की तफ्तीश में जुट गई.