गिरिडीह में टायर गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

Shwet Patra

रांची (RANCHI):  जिले के पचंबा थाने के शांतिनगर में रविवार की दोपहर संकट मोचन टायर गोदाम में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. आग लगने से इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मेहनत के बाद आग बुझाया. बताया गया कि टायर का यह गोदाम कृषि बाजार समिति के समीप स्थित एक खाली पड़े मैदान में बनाया गया है, जहां काफी संख्या में टायर जमा कर रखा गया था. स्थानीय लोगों का मानना है कि किसी शरारती तत्वों ने आग लगाया है. आग धीरे-धीरे पूरे गोदाम में फैल गई आसपास के निवासी घरों से बाहर निकल गये. इस घटना में दो से तीन लाख के नुकसान का अनुमान है.

More News