रांची (RANCHI): प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बुधवार सुबह डीएसपी राजेन्द्र दुबे के शिवपुरी स्थित आवास में छापेमारी की. सुबह 6:30 बजे ईडी की टीम ने उनके घर में दस्तक दी. लगभग 15 सदस्य टीम दो गाड़ियों से छापेमारी करने पहुंची.
राजेंद्र दुबे लगभग तीन वर्षों से डीएसपी के पद पर साहिबगंज खनन क्षेत्र में पदस्थापित हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के बहुत करीबी माने जाते हैं. रांची प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में डीएसपी राजेंद्र दुबे को पूछताछ के लिए पंकज मिश्रा के खनन मामले में बुला चुकी है. डीएसपी राजेंद्र दुबे 1994 बैच के एसआई पद पर नियुक्त हुए थे.
रांची में करोड़ों रुपये की बेशकीमती जमीन के मालिक हैं दुबे
राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित राजेंद्र दुबे बहुत ही कम समय में डीएसपी के पद पर आसीन हो गए और खनन क्षेत्र में हमेशा से ड्यूटी पर तैनात रहे. डीएसपी राजेंद्र दुबे मूल रूप से इचाक प्रखंड के तिलरा गांव के रहने वाले हैं. हजारीबाग के शिवपुरी के अलावे गांव में आलीशान मकान है जबकि रांची में करोड़ों रुपये की बेशकीमती जमीन है. पंकज मिश्रा के करीबी होने के कारण हेमंत सरकार में अच्छी पकड़ भी है.