पटना (PATNA): उपमुख्यमंत्री सम्राट चाैधरी आज भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद पत्रकाराें से बात करते हुए नेता विपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे. तेजस्वी यादव द्वारा भारतीय जनता पार्टी पर लगाए गए आरोप कि भाजपा 'अपराधियों और बलात्कारियों की पार्टी' बन गई है पर पलटवार करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि "तेजस्वी यादव के पिता ने बिहार में अराजकता फैलाने का काम किया था. जदयू नेताओं ने भी स्पष्ट किया है कि किसने गोली चलाई थी. पुलिस की नजर में जो भी अपराधी हैं, उन पर कार्रवाई होगी. हम जाति और धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि अपराध के आधार पर कार्रवाई करते हैं. अपराधी आपस में लड़ेंगे, मरेंगे, और पुलिस उन्हें जेल भेजेगी.
भारत एकजुट होकर आतंकियों का सामना करेगा
दरअसल, तेजस्वी यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री को डरपोक, निकम्मा और नकारे करार दिया था. खोज खोज कर मारा जाएगा आतंकवादी उपमुख्यमंत्रीसम्राटचाैधरी ने बातचीत में पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस हमले को लेकर चिंता जाहिर की है, जो भी आतंकवादी इस घटना में शामिल हैं, उन्हें खोज-खोज कर मारा जाएगा, चाहे वे कहीं भी छिपे हों. सम्राट चौधरी ने आगे कहा 1947 में धर्म के आधार पर देश का बंटवारा हुआ था लेकिन आज भारत में सभी धर्मों के लोग एक साथ रहते हैं. भारत एकजुट होकर आतंकियों का सामना करेगा.