गिरिडीह में पांच हजार घूस लेते राजस्व कर्मी गिरफ्तार

Shwet Patra

गिरिडीह(Giridih) : जिले के तिसरी अंचल के राजस्व कर्मचारी को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सोमवार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. अंचल राजस्व कर्मचारी राम नरेश चौधरी को एसीबी की टीम ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह पांच हजार रुपये रिश्वत ले रहा था. बताया गया कि बढ़न यादव के जमीन के कागजात को ऑनलाइन करने के एवज में उसने 15 हजार की मांग की थी. पहली पहली किश्त के रूप में पांच हजार का भुगतान नरेश यादव ने की. इसी दौरान एसीबी ने उसे दबोच लिया. नरेश यादव बढ़न यादव का पौत्र है. राजस्व कर्मी को गिरफ्तार करने के पश्चात एसीबी उसे साथ ले गई.

More News