हादसा ! स्कूल से लौट रहे बच्चे को ट्रक ने कुचला, आक्रोशित ग्रामीणों ने घाघरा नेतरहाट मुख्य मार्ग किया जाम

Shwet Patra

 गुमला (GUMLA) : गुमला में स्कूल से वापस लौट रहे एक छात्र को ट्रक ने रौंद दिया. मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई. घटना जिले के गुरदरी थाना क्षेत्र स्थित चटकपुर चौक में घटी. सात साल के मासूम बच्चे की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने कई घंटों तक घाघरा नेतरहाट मुख्य मार्ग जाम कर दिया. सूचना मिलने पर गुरदरी थाना प्रभारी कुंदन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को मुआवजा देने की बात कहते हुए शांत कराया.

 

कैसे हुई घटना

सात साल का मासूम बच्चा आर्यन हर दिन की तरह स्कूल की पढ़ाई खत्म कर पैदल ही वापस घर लौट रहा था. इसी बीच चटकपुर चौक के पास माइंस से बॉक्साइट लौटकर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. घटना पर ही बच्चे की मौत हो गई. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना बच्चे के परिजनों का दी. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने गांव वालों के साथ मिलकर घाघरा नेतरहाट मुख्य मार्ग जाम कर दिया. सड़क पर बैठे ग्रामीण के तरफ से पुलिस-प्रशासन से माइंस के ट्रकों की गति पर अंकुश लगाने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कि गई. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और लोगों के मुआवजे का आश्वासन देते हुए शांत कराया. साथ ही लोगों को सड़कों पर तेज गति की गाड़ियों को कंट्रोल करने की हर संभव प्रयास करने कि बात भी कही.

 

फरार ट्रक चालक की खोज जारी

घटना के संबंध में गुदरी थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बॉक्साइट ट्रक को जब्त कर लिया है. हांलाकि चालक फरार है लेकिन उसकी गिरफ्तारी के लिए खोजबीन जारी है.

 

रिपोर्ट : अमित राज, गुमला

 

More News