आतंकी कनेक्शन को लेकर झारखंड में एटीएस ने की छापेमारी, छह हिरासत में

Shwet Patra

रांची (RANCHI):  धनबाद के वासेपुर का आतंकी कनेक्शन सामने आया है.  खुफिया सूचना मिलने के बाद झारखंड आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की टीम वासेपुर में छापेमारी कर रही है.  छापेमारी में हथियार, आपत्तिजनक पुस्तकें के साथ-साथ कई गैजेट्स भी बरामद हुए हैं.  झारखंड एटीएस के एसपी ऋषभ झा खुद टीम को लीड कर रहे हैं.  वे फिलहाल धनबाद में ही मौजूद है.  बीते दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर में अलर्ट जारी है.

संदिग्ध आतंकी संगठन से कुछ युवकों के तार जुड़े हो सकते

 इसी बीच झारखंड एटीएस को पता चला कि संदिग्ध आतंकी संगठन से कुछ युवकों के तार जुड़े हो सकते हैं.  झारखंड एटीएस की टीम ने धनबाद में शनिवार को वासेपुर सहित 15 स्थानों पर एक साथ छापेमारी शुरू कर दी.  वासेपुर के नूर मस्जिद वाले इलाके में छापेमारी के दौरान दो पिस्तौल व कारतूस के साथ ही भारी मात्रा में प्रतिबंधित लिटरेचर और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किए गए हैं.  जहां छापेमारी हो रही है, वहां सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. अब तक की छापेमारी में कुल छह संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.  हिरासत में लिए गए सभी युवक संदिग्ध आतंकी संगठन से डार्क वेब के जरिए जुड़े हुए थे.  एटीएस एसपी ऋषभ झा और उनकी पूरी टीम हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ कर रही है.

More News