पटना (PATNA): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को तारामंडल में आयोजित एक कार्यक्रम में विज्ञान प्रदर्शनी बस को हरी झंडी दिखाकर राज्य में भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्श बस सेवा का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन भी किया.
बिहार रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर का शुभारंभ
कार्यक्रम के दौरान तारामंडल, पटना में एस्ट्रा पार्क के निर्माण कार्य का शुभारंभ एवं स्मारिका बिक्री केंद्र का उद्घाटन किया गया. साथ ही बिहार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी), पटना एवं बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय, पटना के संयुक्त तत्वाधान में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के अंतर्गत एमटेक (जियो इंफॉर्मेटिक्स) पाठ्यक्रम का बिहार रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर, पटना में शुभारंभ किया गया.
तारामंडला में इंटर्नशिप पोर्टल का शुभारंभ
आज के कार्यक्रम में तारामंडल, पटना में टेलीस्कोप सहित ऑब्जर्वेटरी डोम के निर्माण के लिए बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी तथा राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिसर के बीच समझौता ज्ञापन संपन्न हुआ. साथ ही तारामंडला में इंटर्नशिप पोर्टल का शुभारंभ किया गया. इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रियलिटी थियेटर का उद्घाटन किया. तारामंडल के मुख्य भवन में 5.6 करोड़ रूपये की लागत से वर्चुअल रियलिटी थियेटर की स्थापना की गयी है.
वर्चुअल रियलिटी थियेटर का अवलोकन
उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रियलिटी थियेटर के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और वहां बैठकर इसका अवलोकन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह थियेटर अच्छा बना है. यहां आनेवाले विद्यार्थियों एवं लोगों को विज्ञान के साथ-साथ अन्य नयी जानकारियों का अनुभव होगा.
मुख्यमंत्री ने बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग पास आउट छात्र-छात्राओं को डिग्री भी प्रदान की. मुख्यमंत्री ने समग्र रूप से विश्वविद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करनेवाले छात्र सुमन कुमार (मैकनिकल इंजीनियर, मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग) को 50 हजार एक रुपये का चेक, स्वर्ण पदक, लैपटॉप, प्रशस्ति पत्र एवं बीटेक की उपाधि से सम्मानित किया.
भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्श बस का उद्देश्य
बता दें कि मुख्यमंत्री ने शनिवार को जिस भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्श बस सेवा का शुभारंभ किया है, उसके अंतर्गत बस में तैनात कर्मी राज्य भर में जाकर छात्र-छात्राओं को विज्ञान के बारे में जानकारी उपलब्ध करायेंगे.